अंकलों में छिड़ गई `चप्पलों की जंग`, कुत्ता बना रेफरी, लखनऊ से सामने आया अनोखा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीजियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अंकल लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी एक दूसरे पर जमकर चप्पल बरसा रहे हैं और वहीं कुत्ता रेफरी बनते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो को X पर शेयर किया गया है. ये मामला लखनऊ का बताया गया है. देखें वीडियो...