इंटरनेट पर छाया `जॉनी जॉनी येस पापा` का classical version, वीडियो ताजा कर देगी आपके बचपन की यादें
Classical version of Johnny Johnny Yes Papa: आपने बचपन में जॉनी जॉनी येस पापा कविता तो बहुत सुनी होगी और बड़े होकर छोटे बच्चों को खूब सुनाई पर होगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों इस कविता का कुछ खास अंदाज देखने को मिल रहा है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @BinodBg नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कुछ आदमी 'जॉनी जॉनी येस पापा' का क्लासिकल वर्जन गाते हुए दिख रहे हैं. लोगों को ये वीडिया काफी पसंद आ रहा है और जमकर शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो और ताजा कर लीजिए बचपन की यादें...