कंडक्टर ने रजनीकांत स्टाइल में बचाई पैसेंजर की जान, Video देख लोग बोले वाह रे Spiderman!
Kerala Viral Conductor Video: कहा जाता है कि जिस इंसान के पर भगवान का हाथ हो, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. ये बात इस वीडियो में सच साबित हो गई. दरअसल सोशल मीडिया पर बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पैसेंजर का अचानक बैलेंस बिगड़ जाता है और वो बस के गेट से गिरने वाला ही होता है कि टिकट काट रहा कंडक्टर रजनीकांत के अंदाज में उसकी जान बचा लेता है. ये वीडियो X पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया. लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं और बस के कंडक्टर को भी खूब तारीफ मिल रही है.