प्रांजल दहिया के `52 गज का दामन` गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन के सामने बड़-बड़े डांसर भी फेल!
Cute Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर डांस की वीडियोज वायरल होती रहती हैं. इसी के चलते फिलहाल एक छोटी बच्ची का डांस बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बच्ची ने हरयाणवी गाने '52 गज का दामन' पर डांस किया है. डांस करते वक्त बच्ची के एक्सप्रेशन देख आप भी कहेंगे की बड़े बड़े डांसर भी फेल हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @apki_dishu._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखें ये वीडियो...