ट्रेंडिंग गाने `मोरनी सी चाल` पर छोटी सी बच्ची ने किया शानदार डांस, क्यूट एक्सप्रेशन देख पब्लिक हुई फैन
Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची ट्रेंडिंग गाने 'मोरनी' पर डांस करते हुए नजर आ रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. बच्ची के cute expression मनमोह लेंगे. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो...