दादी ने `पुष्पा 2` के SOOSEKI गाने पर किया गजब का डांस, Cute Moves के आगे बड़े-बड़े डांसर भी फेल
Dadi Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई बड़े फिल्मी सितारे या फिर बच्चों का डांस तो देखा ही होगा. डांस की कई वीडियोज वायरल भी होती रहती है. इसी बीच फिलहाल दादी के डांस ने धमाल मचाया हुआ है. दादी पुष्पा 2 फिल्म के SOOSEKI गाने पर क्यूट मूव्स करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @akshay_partha के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.