दादाजी की आवाज में सुनिए `अभी ना जाओ छोड़कर...` गाना, हो जाएगा दिल खुश
Dada Ji Viral Song: अपना टैलेंट दिखाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है. इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दादाजी गिटार पर 'अभी ना जाओ छोड़कर' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों को उनका गाना बहुत पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. देखें वायरल वीडियो...