जंगली कुत्तों से जान बचाकर पानी में भागा हिरण, वहां मिल गया लकड़बग्घा
viral Hyena Attack Video: जंगल मेंजानवरों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. कभी-कभार तो एक गलत फैसला उन्हें मौत के करीब ले जाता है. ऐसा ही कुछ एक हिरण के साथ हुआ है जिसमें हिरण खुद को जंगली कुत्तों से बचाने के लिए पानी से भरे तालाब में उतर गया. लेकिन एक लकड़बग्घा मिल जाता है. देखें वीडियो