आगे से कूलर, पीछे से फ्रिज! लड़कों ने दिमाग लगाकर किया तगड़ा जुगाड़, लोग बोले- `क्या आइडिया है!`
Jugad Videos: भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. किसी भी चीज में जुगाड़ बिठाने के लिए लोग काफी माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर भी जुगाड़ की वीडियोज काफी वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लड़के ने कूलर को फ्रिज की तरह इस्तेमाल किया है और उसके अंदर सब्जी, फल रख देता है. कूलर आगे से ठंडी हवा दे रहा है और पीछे से फ्रिज का काम कर रहा है. यूजर्स को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है, एक यूजर ने कमेंट किया "क्या आइडिया है!", वहीं एक ने कहा वाह!. देखें वीडियो...