Desi Jugad: खटिया को बना डाला 4 पहिया वाहन, Video देख लोग बोले `ये बढ़िया है गुरु!`
Jugad Video: हमारी दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. किसी भी मुश्किल का हल लोग जुगाड़ से निकाल ही लेते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक खटिया दिख रही है. ये कोई आम खटिया नहीं बल्की एक चार पहिया खटिया है. दरअसल खटिया में 4 पहिया जोड़कर एक वाहन जैसा बना दिया है. देखें ये वीडियो...