दुबई में `बैली डांस` देखने पहुंचा Dolly Chaiwala, वीडियो पोस्ट कर लिखा `मैंने पहली बार...`
Dolly Chaiwala: सोशल मीडियो पर फेमस हो चुका डॉली चायवाले को आज लगभग हर कोई जानता है. सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दुबई पहुंचकर बैली डांस देखते हुए नजर आ रहा है. वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @dolly_ki_tapri_nagpur से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा फर्स्ट टाइम बैली डांस देखने को मिला. आप भी देखें डॉली का ये वीडियो...