धोती फाड़ रुमाल नहीं... टेबल फैन का AC देखो, गाड़ी में गर्मी से बचने के लिए बना दिया देसी जुगाड़
Desi AC Jugaad Video: दिन पर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है. कोई गर्मी परेशान हो रहा है तो कोई ऐसी की ठंडी हवा में मजा ले रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए देसी जुगाड़ बना दिया है. दरअसल ये वीडियो @balaji_sound_system_77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियों को लोग खूब देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.