`चांद सी महबूबा हो मेरी` गाना गाकर दूल्हे ने किया दुल्हन को इंप्रेस, Video देख लड़कियां करने लगीं ऐसे पति की मांग
Dulha Dulhan Video: सोशल मीडिया पर सिंगिंग की वीडियोज तो अक्सर वायरल होती ही रहती हैं. फिलहाल एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक दूल्हे ने बहुत प्यारा गाना गाकर दुल्हन को इंप्रेस किया. दूल्हे ने दुल्हन के लिए 'चांद सी महबूबा हो मेरी' गाना गाया, गाना इतना प्यारा था कि लोग उसे वापस गाने के लिए बोल देते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @krisha_1015 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है कि कमेंट सेक्शन में ऐसे पति की डिमांड करने लगीं. आप भी देखें ये वीडियो...