Jubin Nautiyal के दर्दभरे गाने `तुम ही आना` पर vibe करते नजर आए बुजुर्ग अंकल, लोग बोले `लगता है दिल टूट गया`
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग अंकल ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो जुबिन नौटियाल के गाने 'तुम ही आना' पर वाइब भी कर रहे हैं. वीडियो देख लोग बोल रहे हैं कि लगता अंकल जी का ब्रेकअप हो गया है. देखें वीडियो...