लड़की ने कॉपी किया Raghav Juyal का स्लो मोशन डांस स्टेप, वीडियो देख एक्टेर ने की हौसला अफजाई
Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की बॉलीवुड एक्टर और डांसर राघव जुयाल का स्लो मोशन डांस स्टेप कॉपी करते हुए दिख रही है. हालांकि पहले वो फिसल जाती है लेकिन उसके बाद कोशिश करती है. वीडियो को देखकर राघव इंप्रेस हुए और कमेंट सेक्शन में लड़की की हौसला अफजाई भी की. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tamn.na5154 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...