बीच सड़क पर लड़की ने `इश्क विश्क प्यार व्यार` गाने पर किया गजब का डांस, देखते रह गए लोग, यूजर्स बोले `इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए`
Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रही है. लड़की 'इश्क विश्क प्यार व्यार' गाने पर गजब का डांस करती दिख रही है. कई लोग लड़की का वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. देखें ये वीडियो...