बारिश में मोर बनकर नाचने निकली थी पापा की परी, मिनट के अंदर हो गया Moye-Moye, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. वीडियो में एक पापा की परी बारिश में छत पर डांस करने निकलती है और मिनट के अंदर मोय-मोय हो जाता है. दरअसल उसका पैर फिसल जाता है और धड़ाम से गिर जाती है. वीडियो को X पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखें ये मजेदार वीडियो...