आलू छोड़ो बाजार में आ गई गुलाब जामुन चाट, Video देख सटका लोगों का माथा, कहा- `भगवान ही बचाए इस पाप से`
Gulab Zamun Chaat: अगर आप गुलाब जामुन लवर हैं तो ये वीडियो देखकर आपको झटका लग सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आलू नहीं बल्की गुलाब जामुन की चाट बनाता हुआ दिख रहा है. वीडियो देख लोगों का दिमाग सटक गया और कमेंट्स में अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया 'भगवान ही बचाए इस पाप से'. वीडियो को एक्स पर @MFuturewala नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...