अरे भाई-भाई इतना दिमाग! तेल के खाली कनस्तर का बना दिया कमाल का Cooler, जुगाड़ देख नहीं होगा विश्वास!
Desi Jugad Video: हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी जुगाड़ू लोगों की और उनके जुगाड़ की वीडियो काफी वायरल होती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाकर तेल के खाली कनस्तर का कमाल का कूलर बना दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जुगाड़ू कूलर हवा भी जबरदस्त दे रहा है. ये जुगाड़ देख लोग हैरान रह गए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yogesh_saini_kanpura_32 अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.