Video: अरे मोरी मैया! गाड़ी-बाइक छोड़, भैंस पर सवार हुआ शख्स, लोगों ने पूछा - `पार्किंग में जगह मिल जाती है?`
Viral Videos: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हैं. कई लोग अतरंगी डांस करते हैं तो वहीं कुछ लोग अजीब तरही की हरकतों पर उतर आते हैं. हाली ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स गाड़ी बाइक नहीं, बल्कि भैंस पर सवार हो कर तेज रफ्तार में भागने लगता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bull_rider_077 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देख लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे और कुछ लोग ऐसे सवाल पूछने लगे की आपकी हंसी छूट जाएगी. एक यूजर कमेंट करता है इसका एवरेज कितना है?, तो वहीं दूसरा पूछता है इसको पार्किंग में जगह मिल जाती है?