जहरीले सांप को अपने बच्चे की तरह नहलाता दिखा शख्स, Video देख कांप जाएगी आपकी रूह
Viral Snake Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स एक बड़े से सांप को शैंपू से नहलाता हुआ दिख रहा है. वो इस तरह सांप को रगड़-रगड़ कर नहलाता है जैसे अपने बच्चा नहला रहा हो. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saleesh_thrissur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये रूह कपा देने वाला वीडियो...