हे प्रभु...हे हरिराम...ये क्या है! आंटी जी ने साइकिल की बना दी `वॉशिंग मशीन`, जुगाड़ देख चकरा जाएगा सिर, Video वायरल
Jugad Video: हमारे देश में जुगाड़ु लोगों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी इन लोगों की वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी जी ने साइकिल से वॉशिंग मशीन बना दी. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे साइकिल को इस तरह रखा है कि उसका पैडल वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रहा है. आप भी देखें ये जुगाड़ वीडियो...