Viral: घूंघट वाली देसी भाभी ने अपने डांस से मचाया ऐसा बवाल, यूजर बोले हमें भी ऐसी भाभी चाहिए
देसी भाभी की वीडियो आए दिन इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. कभी हरयाणवी तो कभी पंजाबी गाने पर स्टेज पर आग लगते नज़र आ रही है. इस भाभी के तो सब हे दीवाने हो गए है. लोगों ने डांस देखते हुए बोला हमें भी ऐसी भाभी चाहिए...