शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित के गाने पर पति-पत्नी के किया प्यारा डांस, यूजर्स बोले `किसी की नजर न लगे`
Viral Dance Video: इंटरनेट पर डांस वीडियोज वायरल होती रहती हैं. कोई-कोई डांस वीडियो ऐसी होती है जो दिल छू जाती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पति-पत्नी भरी महफिल में शाखरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म के गाने ढोलना पर डांस कर रहे होते हैं. दोनों के डांस स्टेप्स बहुत प्यारे होते हैं. वीडियो देख यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ ही कुछ ने तो ये पूछ डाला की ऐसा पति पान के लिए क्या करना होता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gomtinayal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखें वीडियो...