Paris की गलियों में अनारकली सूट का `जादू`, भारतीय महिला का वीडियो वायरल, यूजर्स ने की तारीफ
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पेरिस की गलियों में अनारकली सूट पहनकर घूमते हुए नजर आ रही है. वीडियो में एक टेक्स्ट लिखा है " पेरिस की गलियों में देसी रंग ". वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_anandhika.official नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया था. शेयर करते हुए यूजर ने लिखा “Wearing my own Indian vibe on the streets of Paris was an amazing experience. I received lots of ‘wow’ reactions". आप भी देखें ये वीडियो...