जुगाड़ है या फिर पागलपन? महिला ने टॉयेलट सीट का बना दिया चूल्हा, Video देख भन्ना जाएगा दिमाग
Viral Jugad on Internet: सोशल मीडिया पर जुगाड़ की वीडियो वायरल होती रहती हैं. लेकिन अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने टॉयलेट सीट को चूल्हा बना दिया है. महिला टॉयलेट सीट पर कढ़ाई रखती है और उसके नीचे आग जलाने की कोशिश करती है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के हैंडल से शेयर किया है. आप भी देखिए ये वीडियो और बताइए ये जुगाड़ है या फिर पागलपन...