`काटा लगा` गाने पर मुंबई की लोकल ट्रेन में अंकल ने लोगों का अपनी तरफ खींचा ध्यान, डांस कर-कर के तोड़ा सबका रिकॉर्ड
दिल्ली मेट्रो के बाद मुंबई लोकल ट्रेन की वीडियो सामने आ रही हैं. कभी ट्रेन में गोलगप्पा बेचते हुए तो कभी डांस करते हुए. इस वीडियो में आप देख सकते है की कुछ लोगों ने मिलकर मुंबई की लोकल ट्रेन में 'कटा लगा' गाने पर डांस करते हुए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और डांस कर-कर के तोड़ा सबका रिकॉर्ड....