कमाल है आंटी जी का `जुगाड़`, पंखे पर Mobile लटकाकर बनाया 360 डिग्री वीडियो, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Desi Jugad:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लेडी पंखे पर मोबाइल लटकाकर 360 डिग्री वीडियो बनाते हुए नजर आ रही है. लोगों को आंटी जी का जुगाड़ काफी कमाल का लगा. साथ ही लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saha_sra116 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें गजब के जुगाड़ वाली वीडियो...