ढोल की धुन पर नन्हे से बच्चे ने बांध दिया समां, करा ऐसा धाकड़ डांस की फैन हो गई पब्लिक, देखें Video
Viral Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हा सा बच्चा ढोल की धुन पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चा इतने प्यारे-प्यारे ठुमके मारता है कि बड़े बड़े डांसर भी फेल हो जाते हैं. बच्चे का डांस देखकर फैन पब्लिक हो गई है. आप भी देखें बच्चे का डांस. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rg_write_786 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...