Wow! छोटी सी बच्ची ने `Chittiyaan Kalaiyaan` पर किया जोरदार डांस, स्टेप्स की फैन हो गई पब्लिक
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची Chittiyaan Kalaiyaan गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उसके डांस स्टेप्स ने लोगों को फैन बना दिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anisha_damai_x1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें जोरदार डांस की वीडियो...