मॉल में खौफनाक हादसा! Escalator में फंसा बच्ची का पैर, फिर जो हुआ कांप जाएगा कलेजा, देखें Video
Viral Video: मॉल, अपार्टमेंट्स, मेट्रो स्टेशन में लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाते हैं. लेकिन कब ये सुविधाजनक चीजे बड़े हादसे का कारण बन जाए पता नहीं चलता. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची का पैर मॉल के Escalator में फंस जाता है और चीख-पुकार मच जाती है. कुछ सेंकेड में ही एक शख्स आता है जिसने जोकर की ड्रेस पहनी होती है वो एस्केलेटर रोक देता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @farhan.safdar.01 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये खौफनाक वीडियो...