छोटी सी बच्ची ने गाया `बोले चूड़ीयां, बोले कंगना`, क्यूट आवाज और एक्सप्रेशन देख आप भी कहेंगे- `Aww! व्हॉट ए क्यूटी!`
अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. आए दिन डांस और सिंगिंग की वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक छोटी सी बच्ची ऋतिक रोशन और करीना कपूर का फेमस गाना बोले चूड़ीयां, बोले कंगना गाते हुए दिख रही हैं. उसके एक्सप्रेशन और आवाज हद से ज्यादा प्यारी है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cheverlakelsey नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. आप भी एस वीडियो को देखकर कहेंगे 'Aww! व्हॉट ए क्यूटी!'