अदरक, इलायची छोड़ शख्स ने चाय में डाली ऐसी अतरंगी चीज, Video देख Chai Lovers को लग सकता है 440V का झटका!
Chai with Energy Drink: दुनिया में चाय लवर्स की संख्या बहुत ज्यादा है. किसी को अदरक वाली चाय पसंद आती है तो किसी को इलायची वाली. लेकिन बाजार में आजकल नए फ्लेवर की चाय आ गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चाय में एनर्जी ड्रिंक डालकर बनाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देख चाय लवर्स को 440V का झटका लग सकता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @f4foodi नाम के हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. देखें ये वीडियो...