बस में सीट के लिए शख्स ने लगाया गजब का शॉर्टकट, कुछ देर में ही हो गया काम-तमाम, लोग बोले- इतना दिमाग भी नहीं लगाना था
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बस में सीट पाने के लिए गजब का शॉर्टकट अपनाता है. लेकिन कुछ मिनट में उसका काम तमाम हो जाता है. दरअसल शख्स बस की खिड़की से बस में चढ़ने लगता है और तभी बस की खिड़की टूट जाती है और शख्स भी नीचे गिर जाता है. देखें ये वीडियो...