ऑटो है या कोई हवाई जहाज! Auto से उतरे इतने सारे लोग, गिनते-गिनते आप पकड़ लेंगे माथा, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ऑटो रुकता है जिसमें बारी-बारी करके सवारी उतरते हैं. ऑटो में इतनी ज्यादा सवारी उतरती हैं कि आपका भी दिमाग भन्ना जाएगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @danger__trolls_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखें ये वीडियो...