Technical जुगाड़! काम नहीं कर रही थी मोबाइल की टच, शख्स ने लगाया दिमाग और बना दिया मिनी कंप्यूटर
Mobile Screen Touch Jugad Video: जुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों का कोई जवाब नहीं है. कोई भी छोटी से बड़ी चीजों में इंडियन्स को जुगाड़ लगाना बखूबी आती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स के मोबाइल का टच काम नहीं कर रहा है लेकिन उसने ऐसा जुगाड़ बिठाया कि फोन भी मिनी कंप्यूटर का काम कर रहा है. दरअसल शख्स ने मोबाइल से OTG से माउस को कनेक्ट कर दिया जिससे वो मोबाइल को आसानी से चला लेता है. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Muskan_nnn नाम के पेज से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.