कुत्ते को गड्ढे से निकालने के लिए बंदर ने किया कुछ ऐसा, कभी खींची पूंछ तो कभी कान; लोग बोले- आखिर दुनिया में ये क्या चल रहा है
कुत्ते और बंदर की एक वीडियो काफी विअरल हो रही है. इस वीडियो में कुत्ते को गड्ढे से निकालने के लिए बंदर कभी उसके पूछ घिचता तो कभी कान, लोग बोले- आखिर जानवर की दुनिया में ये क्या चल रहा है..