सपेरे ने बजाई बीन, नाग बनकर चचा ने किया अनोखा डांस, Video देख लोग बोले- `कौन सा सांप है ये?`
Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर डांस की वीडियोज तो खूब देखी होंगी. कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो तारीफ करने के लायक होती हैं. वहीं कुछ वीडियो देखकर तो हंसी ही छूट जाती है. इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक चचा नाग बनकर अनोखा डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सपेरा बीन बजा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rohit_nagar7000 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस मजेदार वीडियो पर लोग खूब कमेंट और ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'पागलों की कमी नहीं है', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'कौन सा सांप है ये'...