अरे मोरी मैया! बाजार में आया पान वाला Dosa, वीडियो देख भन्नाया यूजर्स का दिमाग, बोले `ये क्या पागलपन है!`
Paan Wala Dosa: आपने मसाला डोसा, प्लेन डोसा, पनीर डोसा आमतौर पर खाया ही होगा. बाजार में इन दिनों नए फ्लेवर वाला डोसा आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स पान वाला डोसा बनाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देख कई यूजर्स भड़क गए और कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. देखें वीडियो...