पढ़-पढ़ कर क्या करना है... छात्र ने मैथ्स की आंसर शीट में लिख दी ऐसी बात, टीचर भी हो गया कन्फ्यूज!
Viral Answer Sheet: सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स के अनोखे कारनामे अक्सर वायरल होते ही रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टूडेंट की आंसरशीट दिखाई दे रही है. इस आंसरशीट में छात्र ने अपने सारे आंसर लिखने के बाद एंड में लिखा है "पढ़-पढ़कर क्या करना है, एक दिन तो मरना है, फिर भी पास होने की इच्छा है." वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rakesh.sharma.sir नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं. आप भी देखें ये वीडियो...