एक विवाह ऐसा भी! भारत में बैठे पंडित जी ने कनाडा में जोड़े को दिलाए 7 फेरे, `ऑनलाइन शादी` का वीडियो हुआ वायरल
Online Shaadi: एक ऑनलाइन विवाह सिवनी से हुआ जहां भारतीय मूल की सिवनी निवासी बेनी सिंह की सुपुत्री संगीता और कनाडा मूल के टोरंटो निवासी कायल का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ रात्रि में ऑनलाइन संपन्न हुआ. खास बात ये है कि विवाह ऑनलाइन तरीके से संपन्न हुआ जिसमें पंडित राजेंद्र पांडे ने अपने घर से बैठकर लैपटॉप के माध्यम से विवाह का मंत्र उच्चारण कर कनाडा में विवाह को संपन्न कराया. इस 'ऑनलाइन शादी' का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...