मंडप में पंडित जी ने दिया मजेदार ज्ञान, `WIFE` की फुल फॉर्म सुनकर हंसी नहीं रोक पाए दूल्हा-दुल्हन
Wedding Funny Video: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी वीडियो वायरल होती रहती हैं. अभी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शादी के मंडप में पंडित जी दुल्हा-दुल्हन को WIFE की फुल फॉर्म बताते हैं. उन्होंने WIFE की फुल फॉर्म बताई Without Information Fire Everytime. पंडित जी की बात सुनकर दुल्हा दुल्हन और सभी लोग हंसने लगते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mutosstudio नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...