सड़क पर पानी भरा तो कूद-कूद कर डांस करने लगी `पापा की जलपरी`, Video देख लोग बोले `ये सब करने की हिम्मत चाहिए`
Viral Funny Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सड़क पर भरे बारिश के पानी में नाचती हुई नजर आ रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @seemakanojiya87 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखा जा सकता है कि बीच ट्रैफिक में लड़की कूद कूद कर डांस कर रही है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये सब करने की भी हिम्मत चाहिए', तो वहीं दूसरे ने लिखा 'हर किसी को अपने हिसाब से जीना है'. आप भी देखें इस फनी डांस का वीडियो...