घोंसले में घुसकर हमला करने चला था जहरीला सांप, तभी अचानक आ गया पंछी फिर जो हुआ देखकर चौंक जाएंगे आप
Snake Bird Fight: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल वीडियो में एक जहरीला सांप चिड़िया के घोंसले में घुसकर हमला करने लगता है. तभी पंछी आ जाती है और घोंसले से निकालने की कोशिश करता है. फिर जो होता है आप खुद ही देख लीजिए वीडियो में. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के पेज से शेयर किया गया है.