डॉगी का रॉयल अंदाज! दो भैंसो की सवारी करता दिखा कुत्ता, Video देख लोग बोले `डोगेन्द्र बाहुबली!`
Viral Dog Video: सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा ही कुछ वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में एक कुत्ता 2 भैंसो के ऊपर खड़ा होकर सवारी करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया "डोगेन्द्र बाहुबली!", तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया "हर कुत्ते का दिन आता है" वीडियो को इंस्टाग्राम पर @laughtercolours नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...