ईंट के पीछे छिप कर बैठा था सांप, बाहर निकाला तो हो गया बेचैन, फिर जो हुआ खुद ही देख लीजिए
Video Snake Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक जहरीला सांप दिखाई दे रहा है. दरअसल सांप ईंट के पीछे छिपा होता है और जैसे ही शख्स उसे बाहर निकालता है वो बेचैन हो जाता है और अटैक करने लगता है. हालांकि सपेरा सांप को काबू में कर लेता है और एक थैले में कैद कर लेता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @snake_naveen नाम के हैंडल से शेयर किया है. आप भी देखें ये वीडियो...