बाप रे! बिस्तर पर बैठ Charger से खेल रहा था सांप, Video देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने
Snake Viral Video: सांप एक ऐसा जीव जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है. अगर हम कहें कि सांप आपके बिस्तर पर बैठा हो तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. आप देख सकते हैं कैसे एक सांप घर में बिस्टर पर है और मोबाइल के चार्जर से लिपटकर खेल रहा है. ये डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको इंस्टाग्राम हेंडल @radheberiya से शेयर किया गया है.