ये क्या-क्या देखना पड़ रहा है भाई! छत पर रोटी सेंकता दिखा `स्पाइडरमैन`, लोग बोले `आज बनाइंगा, तो खाइंगा...`
Spiderman Making Roti Video: दुनियाभर में स्पाइडरमैन (Spiderman) के हर उम्र के लाखों फैन्स हैं. स्पाइडरमैन एक सुपरहीरो है और ये दुनिया को बचाने का काम करता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे ये क्या-क्या देखना पड़ रहा है भाई. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर छत पर रोटिंया सेंकते हुए दिख रहा है. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को X पर @HasnaZaruriHai नाम के हैंडल से शेयर किया है. इस पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया आज बनाइंगा "आज बनाइंगा तो खाइंगा तभी तो कल जाल फकेंगा". आप भी देखें ये फनी वीडियो...