`स्पाइडरमैन` का नया कारनामा! छत पर रोटी सेंकने के बाद अब पान बेचता आया नजर, लोग बोले `ये तो पार्ट टाइम जॉब है`
Spiderman Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर "स्पाइडरमैन" काफी वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर छत पर रोटियां सेंकता नजर आया था. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें "स्पाइडरमैन" पान बनाकर बेचते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @virarmerijaan नाम के हैंडल से शेयर किया गया है जो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा "ये तो पार्ट टाइम जॉब है", तो वहीं दूसरे ने लिखा "सिर्फ स्पाइडरमैन बनने से घर नहीं चलता भाई". आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...