स्कूल फेयरवेल में `साड़ी के फाल से` गाने पर डांस कर रही थी छात्राएं, तभी हुई प्रिंसिपल की एंट्री... फिर जो हुआ खुद ही देख लो
Viral Farewell Video: स्कूल का फेयरवेल बच्चों की जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा होता है. इस दिन को बच्चे बहुत अच्छे से मनाते हैं. कई स्कूल में फंक्शन होता है जिसमें बच्चे डांस करते हैं, गाना गाते हैं और कई यादगार एक्टिवीटी करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ छात्राएं स्कूल के फेयरवेल में साड़ी के फाल से गाने पर डांस कर रही होती हैं. तभी प्रिंसिपल आजाते हैं और भड़क कर डांस रुकवा देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग इस पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो...